
बियॉन्ड ब्रेकअप (तमिल)
Content Descriptorfoul language, sexual content
PublisherMX ओरिजनल्स
बियोंड ब्रेकअप बेहतरीन रोमांटिक-ड्रामा वेब सीरीज है। जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर ऑनलाइन तमिल में स्ट्रीम कर सकते हैं। इस वेब सीरीज में अंजन रामाचेन्द्रा और श्वेता वर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। शो की कहानी वरुण और शांति से शुरू होती है जो एक दूसरे के साथ लिव इन में रहते हैं लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो जाती है इसके बाद की कहानी पैदा हुए ब्रेक अप के हालात और उनसे जूझते कपल की जिंदगी पर आधारित है। वरुण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जबकि शांति एक बेकर है। दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं और इसके बाद लिव इन में रहने का फैसला करते हैं। लेकिन कुछ सालों बाद दोनो बात-बात पर झगड़ने लगते हैं उनका यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि दोनो ब्रेकअप का फैसला लेते हैं। दोनो अपने झगड़े को लेकर बाबाई के पास जाते हैं जो पेशे से एक रियल एस्टेट एजेंट हैं। बाबाई दोनो को सलाह देता है कि दोनो ब्रेकअप के बजाए अपने रिलेशनशिप को थोड़ा ब्रेक दें। दोनो इस सलाह को मान लेते हैं और 1 महीने के लिए एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। बियोंड ब्रेकअप में ऐसी परेशानियों को दिखाया गया है। जो कई कपल की जिंदगी में देखने को मिलती है। क्या वरुण और शांति अपनी रिलेशनशिप को बचा पाएंगे? या दोनो ब्रेकअप के साथ ही वरुण और शांति के रिश्ते भी ब्रेक हो जाएंगे? ये जानने के लिए आप बियोंड ब्रेकअप के सभी एपिसोड्स को एमएक्स प्लेयर पर ऑनलाइन देख सकते हैं। एमएक्स प्लेयर पर बियोंड ब्रेकअप वेब सीरीज के तमिल डब एपिसोड्स आपके लिए फ्री में उपलब्ध हैं। तमिल के अलावा आप इसे अन्य भाषाओं के साथ हिंदी में भी देख सकते हैं।
सीजन 1
View All
Sort By
Default
