सुपर शिवा हिंदी में डब तमिल मूवी है। तमिल में इस फिल्म को शिवा के नाम से रिलीज किया गया था। यहां आप सुपर शिवा फिल्म को बेहतरीन एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन देख सकते हैं। शिवा और जॉन दो दोस्त हैं और दोनों का धर्म अलग है लेकिन इसके बावजूद वो दोनों पक्के दोस्त हैं। शिवा और जॉन के पिता भी दोस्त हैं। लेकिन कहानी में मोड तब आता है जब एक विलेन दोनों के परिवारों को मार देता है। इस दौरान दोनों बिछड़ जाते हैं और 20 साल बाद जॉन अनजाने में ही शिवा के नाम की सुपारी ले लेता है। बचपन के पक्के दोस्त अनजाने में ही एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। क्या जॉन और शिवा दोबारा दोस्त बनेंगे? एमएक्स प्लेयर पर आप इस फिल्म को फ्री में देख सकते है।