जलसा फिल्म की कहानी और डायलॉग दर्शकों के मन में अलग ही छाप छोड़ते हैं. फिल्म में मानव कौल और मुहम्मद इकबाल खान मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. सुरेश त्रिवेणी ने फिल्म का डायरेक्शन किया है वहीं मानव कौल, मुहम्मद इकबाल खान, रोहिनी हट्टांगडी, शेफाली शाह, शफीन पटेल, श्रीकांत मोहन यादव, सूर्य कशिभतला, विद्या बालन, विधात्री बंदी, घनश्याम लालसा, जुनैद खान, कशीश रिज़वान जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान किया है. जलसा फिल्म सन 2022 में रिलीज हुई थी. MX Player पर आप जलसा फिल्म को ऑनलाइन फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं.