ब्राइटबर्न फिल्म की कहानी और डायलॉग दर्शकों के मन में अलग ही छाप छोड़ते हैं. फिल्म में मात जोनस और जैक्सन दुन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. डेविड यारोवस्की ने फिल्म का डायरेक्शन किया है वहीं मात जोनस, जैक्सन दुन, एलिज़ाबेथ बैंक, डेविड डेनमन जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान किया है. ब्राइटबर्न फिल्म सन 2019 में रिलीज हुई थी. MX Player पर आप ब्राइटबर्न फिल्म को ऑनलाइन फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं.