द लॉन्ग बैलड चाइनीज वेब सीरीज है इस वेब सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में ऑनलाइन देख सकते हैं। द लॉन्ग बैलड की कहानी चीन के टोंग साम्राज्य पर आधारित है। वेब शो की कहानी प्राचीन चीन के राजाओं के जीवन को आधार बना कर तैयार की गई है। ली चेंगी टोंग साम्राज्य की राजकुमारी है लेकिन खान आर्मी के लोग उनके राज्य पर हमला कर देते हैं और ली चेंगी को वहां से भागना पड़ता है। ली चेंगी युद्ध कला में निपुण है लेकिन अकेली वो पूरी सेना का सामना नहीं कर सकती इसलिए वो भाग निकलना ही बेहतर समझती है। एक्शन और थ्रिल से भरी इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड आप एमएक्स प्लेयर पर ऑनलाइन फ्री में देख सकते हैं।