अपने अनोखे और दमदार कहानियों के लिए जाने जाने वाले प्लेटफार्म MX Originals की नयी पेशकश क्वीन वेब सीरीज हिंदी में! भारतीय राजनैतिक और सिनेमा इतिहास में हुयी सच्ची घटनाओं पर आधारित ये एक काल्पनिक वेब शो है जिसके केंद्र में हैं शक्ति शेषाद्री, जिनकी मुख्य भूमिका निभा रहीं हैं रम्या कृष्णन. साथ ही अनिखा सुरेन्द्र, अंजना जयप्रकाश, लिल्लित दुबे, वामसी कृष्णा, सोनिया अगरवाल, तुलासी, विजी चंद्रशेखर, वनिथा कृष्णा चंद्रन और इन्द्रजीथ सुकुमारन एहेम भूमका निभा रहे हैं. और इन सब का निर्देशन कर रहे हैं गौथंम वासुदेव मेनन और प्रसाथ मुरुगेसन की जोड़ी. इस कहानी में शक्ति की परवरिश ऐसी हुई थी की उसका अपना कोई अस्तित्व ही नहीं है. वो अपने आपको बेहद कठिन परिस्थितियों में पाती है लेकिन दृढ़निश्चय के बलपर उन मुसीबतों से उबरती है. उसे उसकी शक्ति कै एह्सास होता है और वो अपनी बात कहने के लिए गरज उठती है. क्वीन के सभी एपिसोड MX Player पर देखिये हिंदी में!