फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों ने अपने अभिनय से सिवाजी: थे बॉस (हिन्दी डुब्बड) फिल्म को मजेदार बना दिया है. स. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में इलावरसू और म. स. भास्कर लीड रोल प्ले कर रहे हैं इनके साथ इलावरसू, म. स. भास्कर, धामू, कनाल कन्नन, रघुवरण, वादिवुक्करसी, चीन्नी जयंत, पत्तिमांन्द्रम राजा, श्रिया सरन, माइलसामी, कोचीन हनीफा, शान्मुगरजन, सोलोमन पाप्पय्या, बोस वेंकट, वसु विक्रम, नयनतारा, मांनिवान्नान, रजनीकान्त, लिविंगस्टन, उमा पद्मनाभन, महादेवन, विवेक , सुमन , स्वामीनातन, आ. च. मुरली मोहन, पिरामिड नटरजन का अभिनय भी देखने लायक है. मनोरंजन से भरपूर सिवाजी: थे बॉस (हिन्दी डुब्बड) फिल्म को आप MX Player पर HD क्वलिटी में देख सकते हैं वो भी एकदम फ्री!