भोला में अमला पॉल और संजय मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. मूवी का डायरेक्शन फिल्म जगत के मंझे हुए अजय देवन ने किया है. भोला फिल्म सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म को सन 2023 मेें रिलीज किया गया था, हिन्दी भाषा में बनी भोला मूवी में अमला पॉल, संजय मिश्रा , विनीत कुमार, गजराज राव, तरुण गहलोट, तब्बू, किरण कुमार, अजय देवगण, दीपक डोबरियल, मकरंद देशपांडे ने भी अपने शानदार अभिनय से समा बांधा है. सस्पेंस फिल्म के शौकीनों के लिए यह सबसे बेहरतरीन फिल्म है. MX Player पर भोला पूरी फिल्म HD क्वालिटी में फ्री में उपलब्ध है.