बतला हाउस में मृणाल ठाकुर और नोरा फतेही जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. मूवी का डायरेक्शन फिल्म जगत के मंझे हुए निक्खील अद्वानी ने किया है. बतला हाउस फिल्म सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म को सन 2019 मेें रिलीज किया गया था, हिन्दी भाषा में बनी बतला हाउस मूवी में मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, रवि किशन, सोनम अरोरा, जॉन अब्राहम ने भी अपने शानदार अभिनय से समा बांधा है. सस्पेंस फिल्म के शौकीनों के लिए यह सबसे बेहरतरीन फिल्म है. MX Player पर बतला हाउस पूरी फिल्म HD क्वालिटी में फ्री में उपलब्ध है.