2012 फिल्म की कहानी और डायलॉग दर्शकों के मन में अलग ही छाप छोड़ते हैं. फिल्म में ऑलीवर प्लेट और वुडी हैरेल्सन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. रोलेंड एमएरिक ने फिल्म का डायरेक्शन किया है वहीं ऑलीवर प्लेट, वुडी हैरेल्सन, अमंडा पीठ, जॉन क्युस्क, डैनी ग्लवर, चिवेटेल एजियोफोर, ठंडी न्यूटन जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान किया है. 2012 फिल्म सन 2009 में रिलीज हुई थी. MX Player पर आप 2012 फिल्म को ऑनलाइन फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं.