अपने अनोखे और दमदार कहानियों के लिए जाने जाने वाले प्लेटफार्म MX Originals की नयी पेशकश क्वीन वेब सीरीज बंगाली में. भारतीय राजनैतिक और सिनेमा इतिहास में हुयी सच्ची घटनाओं पर आधारित ये एक काल्पनिक वेब शो है जिसके केंद्र में हैं शक्ति शेषाद्री, जिनकी भूमिका निभा रहीं हैं रम्या कृष्णन. रम्या के अलावा गौथंम वासुदेव मेनन और प्रसाथ मुरुगेसन की जोड़ी द्वारा निर्देशित इस शो में अनिखा सुरेन्द्र, अंजना जयप्रकाश, लिल्लित दुबे, वामसी कृष्णा, सोनिया अगरवाल, तुलासी, विजी चंद्रशेखर, वनिथा कृष्णा चंद्रन और इन्द्रजीथ सुकुमारन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इस कहानी में शक्ति की परवरिश ऐसी हुई थी की उसका अपना कोई अस्तित्व था ही नहीं. वो अपने जीवन के कई साल ऐसे ही बिताती है लेकिन एक दिन उसे उसकी शक्ति कै एह्सास होता है और वो अपनी बात कहने के लिए गरज उठती है. क्वीन के सारे एपिसोड MX Player पर देखिये और जानिए कैसे एक दबी हुई आवाज़ उठती है और भारतीय सिनेमा और राजनीति पर छा जाती है. देखिये MX Originals की नयी वेब सीरीज क्वीन बंगाली में.